Movie prime

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय प्रयास, राज्यपाल संतोष गंगवार ने की 'स्वावलंबी झारखंड' के कार्यों की सराहना

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय प्रयास, राज्यपाल संतोष गंगवार ने की 'स्वावलंबी झारखंड' के कार्यों की सराहना

जमशेदपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आज आयोजित 'तेरहवां वार्षिक लघु ऋण वितरण समारोह' में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से संचालित स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (SJMDC) की सराहना की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में संस्था की सक्रियता को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि ग्रामीण और वंचित महिलाओं के जीवन में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और सामाजिक बदलाव का प्रतीक बन चुका है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय प्रयास, राज्यपाल संतोष गंगवार ने की 'स्वावलंबी झारखंड' के कार्यों की सराहना 

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश में आज भी करोड़ों महिलाएं परंपरागत बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में इस तरह की संस्थाएं उन्हें न केवल वित्तीय सहायता देती हैं, बल्कि उनके जीवन में आत्मबल और स्वावलंबन का संचार करती हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं अब छोटे स्तर पर कारोबार कर आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक मजबूती का आधार बन चुकी हैं।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय प्रयास, राज्यपाल संतोष गंगवार ने की 'स्वावलंबी झारखंड' के कार्यों की सराहना 

उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने बरेली में 25 साल पहले एक सहकारी बैंक की नींव रखी थी, जो आज देश के मल्टी-स्टेट बैंकों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है और दिनभर सेवाएं दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को दिया गया ऋण अधिकांशतः समय पर लौटाया जाता है, जिससे इस मॉडल की सफलता सिद्ध होती है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय प्रयास, राज्यपाल संतोष गंगवार ने की 'स्वावलंबी झारखंड' के कार्यों की सराहना 

राज्यपाल ने ‘लखपति दीदी योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड की महिलाएं अब वित्तीय और सामाजिक नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। यह बदलाव सिर्फ आमदनी का नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, निर्णय लेने की क्षमता और सामाजिक प्रभाव का प्रतीक है।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच और SJMDC की पूरी टीम को इस सामाजिक अभियान को निरंतर गति देने के लिए शुभकामनाएं दीं और लाभार्थी महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।