Movie prime

एक्सट्रीम बार हत्याकांड : चुटिया थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में 27 मई को डीजे संदीप की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। अब इस मामले में चुटिया थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने कार्रवाई करते हुये चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चुटिया थानेदार के अंगरक्षक और वारदात के समय अरगोड़ा थाना के पेट्रोलिंग वाहन के एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। 

दरअसल रांची के एक्स्ट्रीम बार में हुई गोलीबारी और डीजे संदीप की हत्या के बाद यह जानकारी बाहर आयी थी कि चुटिया थाना प्रभारी ने अपने अंगरक्षक को ही मामले की जांच के लिए भेजा था। वह खुद मौके पर नहीं पहुंचे। जिसकी वजह से इतनी बड़ी वारदात हो गयी। पूरे मामले में चुटिया पुलिस की अनुशासनहीनता सामने आयी थी। इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित अंगरक्षक को लाइन क्लोज किया जायेगा और उन्हें नये सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जायेगा।