Movie prime

साइबर ठगी का शिकार हुये किसान ने की आत्म*हत्या, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के अरमई गांव में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। 55 वर्षीय मोरहा उरांव का शव मंगलवार को उनके घर के पीछे स्थित बगीचे में मिला। परिजनों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

धान बेचकर कमाए 68 हजार, साइबर अपराधियों ने ठग लिए

मृतक के भाई जगना उरांव ने पुलिस को बताया कि मोरहा उरांव कुछ दिन पहले अपने खेत में उपजाए गए धान को टांसेरा राइस मिल में 68 हजार रुपये में बेच चुके थे। लेकिन इसके बाद वे साइबर ठगों के निशाने पर आ गए और उनकी गाढ़ी कमाई ठगों ने धोखे से निकाल ली। ठगी के बाद वे मानसिक तनाव में रहने लगे और परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर चिंतित थे।

परिजनों के मुताबिक, ठगी के कारण मोरहा उरांव गहरे अवसाद में चले गए थे, खासकर अपने बच्चे की पढ़ाई और परवरिश को लेकर। इसी तनाव के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। सदर थाना के एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था— "साइबर ठगी का शिकार, भाई जगना, प्यारी झिमी क्षमा करना, मोबाइल में मैसेज देखना समझ जाना।" पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगी करने वाले गिरोह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।