गिरिडीह में खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, ससुर-दामाद की मौत

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दुखद सड़क हादसे में ससुर और दामाद की मौके पर ही जान चली गई। बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों व्यक्ति एक खड़े ट्रक से टकरा गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गौरव कुमार रजक उर्फ टिंकू और सहदेव मंडल बैठा के रूप में हुई है। गौरव सरिया थाना क्षेत्र के कलाली रोड का निवासी था, जबकि सहदेव मंडल बरकट्ठा थाना अंतर्गत बेड़ो कला गांव के रहने वाले थे। मंगलवार को दोनों बाइक से बगोदर की ओर जा रहे थे कि अनुमंडल कार्यालय के पास खड़े ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम में हो रही देरी, स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल बनी कारण
घटना के बाद भाकपा माले के नेता सोनू पांडे मौके पर पहुंचे और इस हादसे को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं, जिससे शवों के पोस्टमार्टम में देरी हो रही है। सरिया और बगोदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है।