जेपीएससी ऑफिस के बाहर उग्र प्रदर्शन, 11वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी
11वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का परिणाम अब तक घोषित न होने से नाराज़ अभ्यर्थियों ने आज राज्यभर से जुटकर जेपीएससी कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रांची के लालपुर रोड स्थित आयोग कार्यालय के बाहर जमा हुए इन अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाज़ी की और अपनी नाराज़गी खुलकर ज़ाहिर की।
प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि पिछले नौ महीनों से सिर्फ दिलासा ही दिया जा रहा है, लेकिन अब तक परिणाम घोषित नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेपीएससी बार-बार बहाने बनाकर प्रक्रिया को टाल रहा है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है और उनका धैर्य अब टूटने लगा है।
अभ्यर्थियों ने जेपीएससी के चेयरमैन से मिलने की मांग की, लेकिन उन्हें बताया गया कि वे फिलहाल कार्यालय में मौजूद नहीं हैं। इस जवाब से प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क गया।
गुस्साए अभ्यर्थियों ने आयोग की कार्यशैली को गैरजिम्मेदार करार देते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द ही परिणाम जारी नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।







