Movie prime

राजस्व वसूली पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सख्त, विभागों की समीक्षा बैठक में दिये अहम निर्देश

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आज वाणिज्य कर विभाग और खनन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए राजस्व का मजबूत होना आवश्यक है और इस दिशा में हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। बैठक में वित्त मंत्री ने राजस्व प्राप्ति और वृद्धि में आ रही समस्याओं और चुनौतियों पर फील्ड अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने टीम भावना के साथ अनुशासन में रहते हुए कार्य करने और राजस्व लीकेज को रोकने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि प्रत्येक अंचल की प्रगति पर नजर रखी जाए और जो अंचल पीछे हैं, उन्हें सुधार के लिए प्रयास तेज करने होंगे। उन्होंने बताया कि 26 हजार करोड़ के लक्ष्य में से अब तक 62 प्रतिशत प्राप्त हो चुका है। यह लक्ष्य बढ़ाकर 90 से 95 प्रतिशत तक पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

खनन विभाग पर ध्यान
इसके बाद वित्त मंत्री ने खनन, माइनिंग और ट्रांसपोर्ट से जुड़े अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों से राजस्व वसूली को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप तैयार कर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने पिछली कमियों को दूर करने पर जोर देते हुए कहा कि निर्देशों का पालन सही ढंग से हो रहा है या नहीं, इस पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

जिला स्तर पर समीक्षा
बैठक में हजारीबाग, जमशेदपुर और धनबाद जैसे जिलों में राजस्व लक्ष्य से पिछड़ने पर चिंता जताई गई। मंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि जीएसटी पंजीकरण के कितने मामले पेंडिंग हैं और फर्जी रजिस्ट्रेशन पर क्या कार्रवाई हुई है। बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली को प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ताकि राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिले।