भाजपा दफ्तर में लगी आग, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह
Oct 5, 2024, 16:35 IST
राजधानी रांची के हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में एक बार फिर आग लग गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा दफ्तर में एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लगी। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी भाजपा दफ्तर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई तो और अफरातफरी की स्थिति बन गई थी।