Movie prime

राजधानी रांची में भारतीय न्याय संहिता के तहत पहला मामला दर्ज

आज से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इन नए कानूनों के तहत थानों में मामले दर्ज किए जा रहे हैं। राजधानी रांची में भी एक मामला दर्ज हुआ है, जो संभवतः नए कानून के तहत शहर का पहला मामला है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत दर्ज किया गया है और इसे कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।

चोरी से जुड़ी है एफआईआर
पहली एफआईआर चोरी के मामले में दर्ज की गई है। यह मामला अपर बाजार की एक दवा दुकान में हुई चोरी को लेकर दर्ज हुआ है। पहले इस मामले को आईपीसी की धारा 379 के तहत दर्ज किया जाता, लेकिन अब इसे बीएनएस की धारा 303 के तहत दर्ज किया गया है।

पूरी एफआईआर की जानकारी
थाने से मिली जानकारी के अनुसार अपर बाजार इलाके के श्रद्धानंद रोड पर एक दवा दुकान है, जिसे रश्मि नाम की महिला संचालित करती हैं। आज सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंची तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाने पर पता चला कि काउंटर से लगभग एक लाख रुपये और कुछ चांदी के सिक्के गायब थे।