सड़क हादसे में पलामू के रहने वाले पांच लोगों की दर्दनाक मौत, यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ यह एक्सीडेंट

Palamu : यूपी में ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में पलामू के रहने वाले पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में साउथ दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र के मदनपुर खादर स्थित जेजे कॉलोनी निवासी उपेंद्र (38), उसका भाई विजेंद्र (36), बिजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), बिजेंद्र की बेटी कुव ज्योति (12) और सुरेश (45) शामिल है। जबकि हादसे में उपेन्द्र का बेटा सूरज (16), बिजेंद्र का बेटा आयुष (8) और आर्यन (10) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जेवर के कैलाश अस्पताल में चल रहा है। जहां पर उनकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी लोग पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र स्थित कचरा गांव के बैठा टोला निवासी बताये जा रहे हैं।
दुर्गा पूजा को लेकर दिल्ली से आ रहे थे झारखंड
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग कार से दुर्गा पूजा को लेकर दिल्ली से झारखंड आ रहे थे। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गयी और उसमें सवार आठ में से पांच लोग की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।