झारखंड शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी अमित प्रकाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Jun 18, 2025, 12:50 IST

झारखंड में शराब घोटाले से जुड़ी जांच में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पूर्व आईएएस अधिकारी अमित प्रकाश को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सदर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया, जहां आवश्यक परीक्षण के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सेवानिवृत्ति के कुछ माह बाद हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि अमित प्रकाश झारखंड राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के प्रबंध निदेशक और उत्पाद आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। दिसंबर 2024 में उन्होंने सेवा से सेवानिवृत्ति ली थी। वह झारखंड प्रशासनिक सेवा से प्रोन्नत होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए थे।

झारखंड सरकार और ACB की टीम इस घोटाले से जुड़ी परतें लगातार खोल रही है। अमित प्रकाश की गिरफ्तारी से जांच को एक नई दिशा मिलने की संभावना जताई जा रही है।