Movie prime

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई, जानें

टेंडर घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर अब 7 मार्च को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में सूचीबद्ध किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) की विशेष अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले में हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है, जिसके आधार पर आगे की सुनवाई होगी।