टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई, जानें
Mar 3, 2025, 11:34 IST

टेंडर घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर अब 7 मार्च को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में सूचीबद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) की विशेष अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले में हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है, जिसके आधार पर आगे की सुनवाई होगी।
