Movie prime

राजद अध्यक्ष लालू प्र यादव से पूर्व विधायक सह प्रधान महासचिव संजय प्र यादव की पटना में मुलाकात

 
आज प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि गोड्डा से पूर्व विधायक सह प्रधान महासचिव संजय प्र यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्र यादव से पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड उनके आवास पर मुलाकात किया।
इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्र यादव ने संजय प्र यादव को कहा कि झारखंड और बिहार सहोदर भाई के तरह है वहां राजद के विचारधारा को मानने वाले भारी संख्या में लोग रहते हैं राजद का एकीकृत बिहार के समय से हीं काफी जनाधार है लगातार सदन में हमारा प्रतिनिधि रहा है।
तेजस्वी यादव बिहार के तरह झारखंड में भी अत्यंत लोकप्रिय है उनके सहभागिता को जन जन तक पहुंचाएं। इसलिए सभी लोग झारखंड में आगामी वार्ड-पंचायत एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसकी मजबूत तैयारी करें और राज्य में संगठन के लोगो को शहर एवं गांव गांव में जनता के बीच जाने का काम करें ।
लालू प्र यादव ने कहा कि राज्य में फासिस्ट ताकतों को रोकना है भाजपा झूठा पार्टी है लोगो को दिग्भ्रमित कर आपस में लडाने का काम करती है। इसलिए कट्टरपंथी पार्टी भाजपा का मुकाबला करने के लिए राजद इसका मुंहतोड़ जवाब दे सकता है । आप सभी लोग दलित पिछड़ा गरीब आदिवासी अल्पसंख्यक भाईयो से मिलकर एक परिवार के तरह उनके दुख तकलीफ के लिए योगदान देते रहें ।