Movie prime

झामुमो में पुनः शामिल हुए पूर्व सिल्ली विधायक अमित महतो

झारखंड विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने उन पूर्व विधायकों को दोबारा पार्टी में लाने की कोशिश शुरू कर दी है, जो किसी न किसी कारण से पार्टी से नाराज होकर अलग हो गए थे या जिन्हें पार्टी ने निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कवायद को खुद आगे बढ़ा रहे हैं और नाराज विधायकों के साथ व्यक्तिगत बातचीत के जरिये उनके गिले-शिकवे दूर कर रहे हैं, जो झामुमो के लिए सफल साबित हो रहा है।
हाल ही में, मुख्यमंत्री ने विशुनपुर के पूर्व विधायक चमरा लिंडा को वापस पार्टी में शामिल कराया। अब सिल्ली विधानसभा से भी बड़ी खबर आ रही है, जहां पूर्व विधायक अमित महतो ने एक बार फिर झामुमो का हाथ थाम लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल कराया और सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "सिल्ली के पूर्व विधायक और जुझारू युवा नेता अमित महतो का झामुमो परिवार में पुनः स्वागत है। लड़ जाओ, भिड़ जाओ!" गौरतलब है कि न्यूज़ हाट ने सबसे पहले इस खबर को ब्रेक किया था।
बताते चलें कि अमित महतो ने 2015 में सिल्ली सीट से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को हराकर पहली बार विधायक बने थे। इस जीत ने उन्हें झारखंड की राजनीति में एक तेज-तर्रार युवा नेता के रूप में उभारा था। हालांकि, 2018 में सोनहातु के तत्कालीन सीओ के साथ दुर्व्यवहार के मामले में रांची सिविल कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई, जिससे उनकी विधायकी चली गई थी। बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी सजा को घटाकर एक साल कर दिया था।
अमित महतो की झामुमो से दूरी आदिवासी खतियानी और अन्य मुद्दों को लेकर भी रही थी। लेकिन अब चुनावी माहौल में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पार्टी ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जो आने वाले चुनावों में झामुमो के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।