धनबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के चार गुर्गे हथियार-बम के साथ गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के मंसूबों पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने बीती रात अभियान चलाकर उसके गिरोह के चार गुर्गों को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों में आजाद आलम उर्फ आजाद खान, सोनू कुमार नायक, सचिन यादव और गोलू कुमार रवानी उर्फ बुम्बा शामिल हैं। इन सभी की उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी एचपी जनार्दन के निर्देश पर पुलिस ने रेलवे लाइन और मटकुरिया पावर हाउस के बीच घेराबंदी कर इन अपराधियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से हथियार और बम बरामद किए हैं।
रेलवे परियोजना को निशाना बनाने की थी साजिश
पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि वे कुख्यात प्रिंस खान के गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिंस खान और उसके भाईयों के इशारे पर ये अपराधी चासनाला में चल रहे रेलवे निर्माण कार्य में बाधा डालने की साजिश रच रहे थे। रात के अंधेरे में हमला करने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
