Movie prime

झारखंड ऊर्जा विभाग के खाते से 107 करोड़ की फर्जी निकासी मामला: पश्चिम बंगाल के 900 खातों में ट्रांसफर हुए थे पैसे

झारखंड ऊर्जा विभाग के खाते से 107 करोड़ की फर्जी निकासी मामला, पश्चिम बंगाल के 900 खातों में ट्रांसफर हुए थे पैसे

झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग और ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खातों से 107 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है। इस गंभीर घोटाले को लेकर झारखंड सीआईडी ने मामला दर्ज किया है और मामले की गहन जांच जारी है।

बताते चलें कि तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर गठित विशेष टीम (एसआईटी) की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने 107 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी के बाद इस राशि को पश्चिम बंगाल के विभिन्न 900 बैंक खातों में ट्रांसफर किया। इस मामले में अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और जांच एजेंसियों ने 1.23 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

कैसे हुई धोखाधड़ी की शुरुआत
तीन अक्टूबर को झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के जीएम, फाइनेंस ने 10.4 करोड़ रुपये और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट ने 9 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर दर्ज कराई थी। इसके अगले ही दिन, चार अक्टूबर को, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड ने 40.5 करोड़ रुपये और विद्युत वितरण निगम के मास्टर ट्रस्ट ने 56.5 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी की शिकायत दर्ज कराई।

अब तक क्या हुआ है एसआईटी की जांच में
एसआईटी की जांच में अब तक 350 से अधिक फर्जी बैंक खातों का पता चला है। इन खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जिससे सरकार के लगभग 39.5 करोड़ रुपये की राशि को भी सुरक्षित किया गया है। मामले की जांच में तेजी लाते हुए, सीआईडी लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है।