Movie prime

चंदवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर राहुल सिंह के 7 शागिर्द हथियारों के साथ गिरफ्तार, लूट और रंगदारी की थी तैयारी

लातेहार ज़िले के चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके सात गुर्गों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (20), कुंदन तूरी (25), विशाल लोहरा (20), शुभम लोहरा (20), प्रमोद लोहरा (24), विक्रांत सिंह (26) और विनय गुप्ता (20) के रूप में हुई है। ये सभी लातेहार के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी लातेहार के एसडीपीओ अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को एक गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह के कुछ शागिर्द चंदवा के पन्‍नाटांड़ जंगल में जमा हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार और एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताई गई जगह पर छापा मारा और सभी सात अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 9 मई को बोरसीदाग में पीआरए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रोड निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर गोलीबारी की थी। इसके बाद 15 मई को एमजी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की साइट पर भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन रंगदारी की मांग पूरी नहीं हो पाई। इसी कारण राहुल सिंह और जेल में बंद बजरंगी उर्फ दीपक मेहता के इशारे पर अमझरिया कैंप में एक और बड़ी लूट की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में गैंगस्टर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और संभावित बड़ी आपराधिक वारदात को समय रहते टाल दिया गया है।