Movie prime

गढ़वा : पीएम श्री योजना की राशि में अनियमितता का आरोप, 26 स्कूलों में खर्च की गई करोड़ों की राशि पर उठे सवाल

गढ़वा जिले के 26 सरकारी स्कूलों को केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना के तहत गोद लिया था, जिनमें आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 15 मार्च को साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। लेकिन अब इन विद्यालयों में हुई खर्च की प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि विभाग ने जल्दबाजी में बिना पारदर्शिता के पूरी राशि खर्च कर दी।

इन 26 स्कूलों में मझिआंव प्रखंड के खरसोता गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय भी शामिल है। इस स्कूल के लिए मार्च में राशि आवंटित की गई और 26 मार्च को स्कूल के प्रधानाध्यापक अंबिका राम ने राशि निर्गत करने हेतु हस्ताक्षर कर दिए। लेकिन हैरानी की बात यह है कि विद्यालय में केवल दीवार पर “पीएम श्री” लिखवाने और कुछ औपचारिक कार्यक्रमों के अलावा कोई खास काम नहीं हुआ। शेष राशि कहां गई, इसका कोई हिसाब नहीं है।

प्रधानाध्यापक अंबिका राम का कहना है कि उन्हें ऊपर से टेंडर संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर करने का आदेश मिला था, जिसे उन्होंने निभाया। अप्रैल के अंत में कुछ सामग्री स्कूल में जरूर आई, लेकिन छात्रों को उसका लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। कई छात्रों को तो इस योजना की जानकारी भी नहीं है।

इस मामले में सत्ता और विपक्ष दोनों ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला अंसारी ने आरोप लगाया कि पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों को जो पैसा मिला है, उसका सही उपयोग नहीं हुआ और बच्चों के हक का गबन हो रहा है। उन्होंने इसको लेकर उपायुक्त से शिकायत भी की है।

उधर, भाजपा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने भी इस योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला उपायुक्त और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर गबन का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।