गढ़वा लूटकांड: लूट का माल बांटने पहुंचे थे जंगल, पुलिस ने दबोचा

गढ़वा जिले में 29 जनवरी को स्वर्ण व्यवसायी एस कुमार सोनी से छुरा दिखाकर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम मनीष कुमार भुईयां उर्फ कुजुर, अभिषेक कुमार चौधरी, मिथुन कुमार महतो और विशाल कुमार चौधरी बताए गए हैं। इनमें अभिषेक कुमार चौधरी गढ़वा के रंका का निवासी है, जबकि विशाल कुमार चौधरी पलामू के डाल्टनगंज का रहने वाला है। वहीं, मनीष कुमार भुईयां और मिथुन कुमार महतो रांची के नामकुम इलाके से ताल्लुक रखते हैं।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटे गए जेवरात, व्यवसायी का मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल बाइक, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस (.315 बोर) और एक खाली खोखा बरामद किया है। गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा किया।

तेनुडीह जंगल में पकड़े गए अपराधी
SP दीपक पांडेय के मुताबिक, पुलिस को 2 फरवरी की शाम करीब 4:30 बजे सूचना मिली कि गढ़वा के तेनुडीह जंगल में कुछ संदिग्ध युवक इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि इस लूट की साजिश अभिषेक कुमार चौधरी ने रची थी। उसी ने मनीष, मिथुन और विशाल को इस वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। 29 जनवरी की सुबह ये तीनों गढ़वा पहुंचे और पहले स्वर्ण व्यवसायी एस कुमार सोनी की रेकी की। जैसे ही मौका मिला, उन्होंने छुरा दिखाकर उनकी बाइक की डिक्की से सारे गहने और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। लूट के बाद आरोपी 2 फरवरी को तेनुडीह जंगल में मिले थे, जहां वे लूटे गए गहनों को आपस में बांटने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। बताते चलें कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मनीष भुईयां पर 6, मिथुन महतो पर 2 और विशाल चौधरी पर 1 आपराधिक मामला पहले से दर्ज है।
पुलिस टीम को सफलता
इस लूटकांड का पर्दाफाश करने में रंका SDPO रोहित रंजन सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष कुमार पासवान, रंका थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम में प्रभात कुमार, अनिल हेम्ब्रम, राजेश कुमार झा, एएसआई विनय कुमार पांडेय, हवलदार डोमन मोची और सिपाही कौशल किशोर तिवारी शामिल थे।