गिरिडीह : दो ट्रकों की टक्कर के बाद कंटेनर में लगी भीषण आग, लाखों के रेफ्रिजरेटर जलकर खाक

गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कुलगो टोल प्लाजा के पास दो मालवाहक वाहनों की टक्कर के बाद एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। इस कंटेनर में रखे गए लाखों रुपये के रेफ्रीजिरेटर चंद मिनटों में जलकर राख हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने तेज रफ्तार में सामने चल रहे दूसरे मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के फौरन बाद कंटेनर का चालक और खलासी वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। कुछ ही देर में कंटेनर से धुआं निकलने लगा, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत, लेकिन जल गया सारा सामान
जब लोगों ने कंटेनर के पिछले हिस्से का दरवाजा खोला, तो पता चला कि अंदर आग धधक रही है। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए भीतर रखा सामान बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों के सामने प्रयास नाकाफी साबित हुआ।
दमकल पहुंची गिरिडीह से, तब तक सब जल चुका था
हादसे की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। डुमरी में अग्निशमन की सुविधा नहीं होने के कारण गिरिडीह से एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक कंटेनर में रखा सारा माल जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक व खलासी की तलाश की जा रही है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा।