Movie prime

गिरिडीह: जुबली पहाड़ी में लगी आग ने बढ़ाई चिंता, विस्फोटक भंडार के पास पहुंचीं लपटें

गिरिडीह स्थित सीसीएल कोलियरी के जुबली पहाड़ी इलाके में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की तेज लपटें पहाड़ी के ऊपर स्थित मैगजीन हाउस तक पहुंचने लगीं, जिससे खतरा और बढ़ गया। आग लगने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन सक्रिय हो गया और आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज कर दी गईं। इस भयानक आग ने करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र को चपेट में ले लिया, जिससे बड़ी संख्या में पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। आग की लपटें फैलते हुए एनएच-114ए तक पहुंच गईं, जिससे सड़क पर धुएं का गुबार छा गया और यातायात प्रभावित हुआ।

जुबली पहाड़ी क्षेत्र को अत्यंत संवेदनशील माना जाता है क्योंकि पहाड़ी के ऊपर सीसीएल का मैगजीन हाउस स्थित है, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक रखा जाता है। इसके अलावा, पहाड़ी की तलहटी में सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल, वहीं दूसरी दिशा में एक स्टेडियम और थाना भी मौजूद है। ऐसे में आग से होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए दमकल विभाग अलर्ट मोड में है। दमकल कर्मियों का मानना है कि यह आग किसी शरारती तत्व द्वारा लगाई गई, जो धीरे-धीरे पूरे इलाके में फैल गई। प्रशासन आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।