गिरिडीह: मुखिया ने बीडीओ पर लगाया भ्रामक रिपोर्ट भेजने का आरोप, विभाग ने जांच के दिए निर्देश

पंचायती राज विभाग ने फुलजोरी पंचायत की मुखिया नजमा बीबी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच का आदेश दिया है। यह मामला योजनाओं में कथित अनियमितता को लेकर पहले से चल रही जांच से जुड़ा है।
सरकार ने 14 सितंबर 2023 को योजनागत गड़बड़ियों की शिकायत पर एक जांच समिति का गठन किया था, जिसमें गिरिडीह के अपर समाहर्ता, बीडीओ मनोज कुमार और एनआरइपी के सहायक अभियंता मनोज कुमार को शामिल किया गया था। इस समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में मुखिया के खिलाफ अनियमितताओं का उल्लेख किया।
हालांकि, मुखिया नजमा बीबी ने इस रिपोर्ट को गलत बताते हुए बीडीओ पर बिना स्थलीय जांच के मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि जांच दल मौके पर कभी गया ही नहीं और टेबल रिपोर्टिंग के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गई।

मुखिया ने अपने बचाव में उन्हीं योजनाओं से जुड़ी एक पूर्व रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसे 10 मई 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया था। इस रिपोर्ट में योजनाओं के कार्यों को संतोषजनक बताया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हीं योजनाओं को गड़बड़ी के दायरे में लाकर उन्हें दोषी साबित करने का प्रयास किया गया है।
इन विरोधाभासी रिपोर्टों के आधार पर मुखिया द्वारा उठाए गए सवालों को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने मामले की दोबारा जांच कराने का आदेश दिया है। इस निर्देश के तहत पंचायती उपनिदेशक ने गिरिडीह के उपायुक्त को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है।