Movie prime

गिरिडीह : नगर नगर निगम कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान, वोट देने से वंचित रखने का लगाया आरोप

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मियों ने मतदान के अधिकार से वंचित किये जाने का आरोप लगाते हुये आज नगर निगम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी।

इलेक्शन ट्रेनिंग के बाद भी मतदान से वंचित
सफाई कर्मियों ने बताया कि 26 अक्टूबर को 250 कर्मियों को चुनावी प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। प्रशिक्षण के बाद कर्मियों ने बताया कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं, इसलिए चुनावी कार्य नहीं कर सकते। इसके बावजूद उनसे पोलिंग बूथों की सफाई करवाई गई और फिर उन्हें बूथों पर तैनात कर दिया गया।

मतदान के दिन अधिकार छीने जाने का आरोप
सफाई कर्मियों का कहना है कि 20 नवंबर को जब वे मतदान करने पहुंचे तो उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया कि उनका मत पहले ही डाला जा चुका है। इस पर कर्मियों ने प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि उनका संवैधानिक अधिकार छीना गया है।

डीसी से की न्याय की मांग
सफाई कर्मियों ने गिरिडीह के उपायुक्त से अपील की है कि उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।