Movie prime

गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े तीन साइबर ठग, मातृत्व राशि के नाम पर गर्भवती महिलाओं को बनाते थे शिकार

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ का झांसा देकर और एयरटेल पेमेंट बैंक खाते बंद होने की अफवाह फैलाकर लोगों को ठग रहे थे।

गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक आबिद खान के नेतृत्व में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने अदालत अंसारी, समीर अंसारी उर्फ इसाक अंसारी और समसुद अंसारी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे गर्भवती महिलाओं को फोन कर सरकारी योजना के तहत आर्थिक लाभ दिलाने का झांसा देते थे। इसके अलावा, लोगों को एयरटेल पेमेंट बैंक खाता बंद होने की धमकी देकर ठगी करते थे। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल और पांच सिम कार्ड बरामद किए हैं। इस मामले में साइबर थाना में केस नंबर 08/2025 दर्ज कर आगे की जांच जारी है।