गिरिडीह : सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, नक्सलियों के हथियारों का जखीरा बरामद

गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ी इलाके में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान में नक्सलियों के एक बड़े हथियार भंडार का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 154वीं बटालियन के कमांडेंट सुनीलदत्त त्रिपाठी और गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गुरुवार को जोकाई नाला और गार्दी गांव के पास स्थित घने जंगलों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान ज़मीन में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य युद्ध सामग्री जब्त की गई। इस ऑपरेशन का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, सहायक कमांडेंट सीएच तोम्बा सिंह, जीडी ओम प्रकाश वर्मा और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप की टीम ने किया।

ज़मीन के नीचे दफन थे हथियार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने हथियारों को सिंटैक्स की टंकियों में भरकर ज़मीन में गाड़ रखा था। सुरक्षाबलों ने कड़ी मशक्कत के बाद इन टंकियों को सतह पर लाकर जब्त किया।
जांच के दौरान बरामद हुआ सामान:
- 8 कंट्री मेड 303 बोल्ट एक्शन राइफल
- 1 फैक्ट्री मेड 12 बोर डबल बैरल गन
- 4 कंट्री मेड 315 बोर सिंगल शॉट राइफल
- 1 मैगज़ीन समेत 7.62 एसएलआर राइफल
- 2 बड़े आकार के वायर कटर
- 3 मैगजीन पाउच, 1 पिस्टल पाउच
- 33 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 8 कनेक्टिंग वायर
- 8 राउंड 303 बुलेट
- 6 चार्जर क्लिप
- 1 राइफल गज
- 14 बंडल कॉर्डेक्स वायर
- 2 बैग में विस्फोटक
- 38 राउंड 7.62 बुलेट
- 10 राउंड 9 एमएम बुलेट
- 3 फिलर
- 9 राउंड केएफ 8 एमएम
- 2.5 लीटर निट्रोबेंजीन
- 2 देसी कट्टा, 1 सेमी ऑटोमैटिक देसी हथियार
- 1 एसटीसी-700 आर/सेट