बड़ा तलब में मिली युवती की ला*श, इलाके में सनसनी
May 28, 2025, 12:46 IST

राजधानी रांची के बड़ा तालाब में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों की नजर जब पानी में तैरती लाश पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
प्रारंभिक जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृत युवती की उम्र लगभग 16 साल रही होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।