Movie prime

गोड्डा : भाजपा को लगा तगड़ा झटका, इस नेता ने पार्टी से बगावत की

झारखंड में कल पहले चरण (देश का चौथा चरण) का मतदान संपन्न हुआ। आगामी 20 मई को राज्य में दूसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, भाजपा नेता अभिषेक आनंद ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया है।
अभिषेक आनंद झा ने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों ने गोड्डा का विकास नहीं किया, बल्कि दोनों ही नेताओं ने सिर्फ अपना विकास किया। कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव को लेकर उन्होने कहा कि वो पोडैयाहाट से लगातार विधायक है, लेकिन वहां विकास का एक भी काम उन्होने नहीं किया। वो चाहे जिस भी पार्टी में रहे हो, उन्होने सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का ही काम किया। पोडैयाहाट में तो समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। वही बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे को लेकर अभिषेक आनंद झा ने कहा कि वो पिछली बार सिर्फ प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव जीतकर आये थे, उन्होने गोड्डा संसदीय क्षेत्र का विकास करने की जगह सिर्फ अपना व्यक्तिगत विकास किया। उन्होने बीजेपी के लोकल नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं के दवाब की वजह से ही उन्होने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।