गोड्डा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अदाणी पावर प्लांट में भव्य आयोजन, कर्मचारियों और बच्चों ने किया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अदाणी पावर (झारखंड) लिमिटेड, गोड्डा में शनिवार को एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्लांट परिसर स्थित शांतिविहार कॉलोनी के ऑफिसर्स क्लब में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित सत्र में 200 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजनों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
योग सत्र का संचालन देव संस्कृति विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित योग गुरुओं अनंत कुमार और प्रियांशी कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थितजनों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम के समापन पर प्लांट के स्टेशन हेड प्रसून कुमार चक्रवर्ती ने योग प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक संतुलन की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह पहल कर्मचारियों के समग्र स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगी।”

अदाणी फाउंडेशन ने स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया योग दिवस
अदाणी फाउंडेशन द्वारा कंपनी के सामाजिक दायित्व के तहत आस-पास के 12 सरकारी विद्यालयों, 2 आंगनवाड़ी केंद्रों और 2 सिलाई प्रशिक्षण संस्थानों में भी योग दिवस मनाया गया। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों, अभिभावकों और समुदाय को योग के महत्व से अवगत कराना था।
इन कार्यक्रमों में कुल 1,200 से अधिक छात्र-छात्राएं, 100 शिक्षक और कर्मचारी, 100 से ज्यादा ग्रामीण नागरिक और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हुए। बच्चों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, तितली आसन और अन्य श्वास-प्रश्वास संबंधी क्रियाएं कीं। प्रशिक्षित शिक्षकों ने इन योग गतिविधियों का मार्गदर्शन किया।