गोड्डा : उपद्रवियों ने एमजीआर ट्रैक को बम से उड़ाया, कोयला ढुलाई पर लगा ब्रेक
झारखंड के गोड्डा जिले के लालमटिया से फरक्का स्थित एनटीपीसी तक कोयला ढुलाई के लिए बिछाए गए एमजीआर ट्रैक को मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने बम से उड़ा दिया। यह घटना बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला इलाके में घटी, जिससे कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन अहले सुबह से ही पूरी तरह से ठप हो गया है।
ट्रैक का हिस्सा 39 मीटर दूर जाकर गिरा
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ इलेक्ट्रिक तार बरामद किए हैं, जो इस साजिश की गहरी जांच की ओर इशारा कर रहे हैं। बरहेट एसडीपीओ और फरक्का एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। नाइट गार्ड गोविंद साव, जो घटना के वक्त ड्यूटी पर थे, ने बताया कि रात 11:59 बजे एक जोरदार धमाका हुआ। पहले उन्हें लगा कि किसी ट्रक का टायर फट गया होगा, लेकिन बाद में पता चला कि ट्रैक को बम से उड़ा दिया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि ट्रैक का 470 सेमी हिस्सा टूटकर 39 मीटर दूर जाकर गिरा।
कोयला ढुलाई ठप, मालगाड़ियां फंसी
एसपी अमित कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एनटीपीसी और सीआईएसएफ के अधिकारी भी जांच में जुटे हैं। इस धमाके के कारण कोयला ढुलाई ठप हो गई है, जिससे कई मालगाड़ियां बीच रास्ते में ही फंसी हुई हैं। पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच में गंभीरता से जुटे हुए हैं और जल्द ही साजिश का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।