Movie prime

गोड्डा : महागामा रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गोड्डा जिले के महागामा रेलवे स्टेशन पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो संदिग्ध अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान समाउल अंसारी (21) और मीर हुसैन (32) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें एक मॉनिटर, थिन क्लाइंट नियो, की-बोर्ड, चार बैटरियां, राउटर, स्विच, थर्मल सर्वर और अन्य उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए ग्रिल काटने के कटर, ताले तोड़ने के औजार और प्लास भी जब्त किए हैं।

30 जनवरी को हुई थी चोरी, पुलिस ने 2 फरवरी को दबोचा
यह चोरी 30 जनवरी की रात को हुई थी, जिसकी प्राथमिकी 1 फरवरी को महागामा थाना में दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तारियों में महागामा इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह, एसआई राज गुप्ता और एएसआई बलेश्वर मरांडी की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।