Movie prime

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिये सुनहरा मौका ! वन विभाग में वैकेंसी, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा झारखंड सहायक वन संरक्षक में भर्ती हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वन विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थी, JPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2024 है. 

पदों की संख्या
अनरिजर्व-32, EWS-07, SC-08, ST-20, BC-I 06, BC-II 05, कुल - 78
 
शैक्षिक योग्यता
विदित हो कि इन रिक्तियों की संख्या बढ़-घट सकती है। इस आवेदन को भरने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, नस्पति शास्त्र, पर्यावरण, पशुपालन एंव पशु चिकित्सा विज्ञान, रसायन विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, जन्तु विज्ञान और वानिकी आदि में ग्रेजुएशन में किसी एक विषय के रूप में सिविल, मैकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। 
 
असिस्टेंट कंजर्वेटर के लिए लंबाई
पुरुष के लिए 163 सेमी (एससी/एसटी- 152.5 सेमी), महिला के लिए- 150 सेमी (एससी/एसटी- 145 सेमी)
 
फिजिकल
पुरुष को 4 घंटे में 25 km पैदल चलना होगा. वहीं महिला को 4 घंटे में 14 km पैदल चलना निर्धारित की गई है. 
 
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष. वहीं आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है. 
 
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये+ बैंक चार्ज 
वहीं झारखंड राज्य के एससी, एसटी अभ्यर्थियो के लिए 150 रुपये एप्लिकेशन फीस