गोमिया: हजारी मोड़ के पास ऑटो पलटने से चालक की मौ*त, चार यात्री घायल

गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड़ के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ऑटो पलट जाने से चालक संजय कुमार साव (उम्र 48 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार चार अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय कुमार साव गोमिया से यात्रियों को लेकर कथारा जा रहे थे। जैसे ही ऑटो हजारी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के करीब पहुंचा, उसका टायर अचानक फट गया। टायर ब्लास्ट होने के कारण वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया।
इस हादसे में चालक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि ऑटो में बैठे चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

मृतक संजय कुमार साव कथारा की चार नंबर कॉलोनी के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।