Movie prime

देवघर पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में धार्मिक विधि-विधान के साथ दर्शन और पूजा-अर्चना की। उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल इस पावन स्थल पर जल अर्पण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजा से पूर्व मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राज्यपाल से संकल्प कराया। संकल्प के पश्चात गंगवार ने बाबा की विधिवत पूजा की और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर देवघर उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पदाधिकारी एवं बाबा मंदिर के प्रभारी रवि कुमार सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूजा के उपरांत उपायुक्त ने राज्यपाल को बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।