केंद्रीय शिक्षा मंत्री और आवासन मंत्री से राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिल्ली में की मुलाक़ात
Jan 30, 2025, 14:14 IST

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री से मध्य राज्य की शिक्षा प्रणाली और उससे जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
इसके बाद, राज्यपाल ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इन बैठकों में शिक्षा, शहरी विकास और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण संवाद हुआ, जिससे राज्य की प्रगति को गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।
