राज्यपाल संतोष गंगवार ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
Jan 11, 2025, 16:52 IST
![](https://newshaat.com/static/c1e/client/89152/uploaded/0f35b960f10cf44a4b14cc33d50548df.jpg)
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा भोलेनाथ से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली और शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।