Movie prime

गुमला : 108 एम्बुलेंस कर्मियों का धरना, एजेंसी की लापरवाही को लेकर उठाई आवाज

गुमला : 108 एम्बुलेंस कर्मियों का धरना, एजेंसी की लापरवाही को लेकर उठाई आवाज

गुमला जिले के सदर अस्पताल परिसर में 108 एम्बुलेंस के चालक और अन्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। इनका कहना है कि 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली एजेंसी "सम्मान" न तो कर्मचारियों के हितों की चिंता करती है और न ही एम्बुलेंस की स्थिति में सुधार लाने के लिए कोई कदम उठाती है।

धरना दे रहे कर्मियों ने बताया कि उन्हें न तो उनके कार्य के अनुसार पर्याप्त मान-सम्मान मिल रहा है और न ही वेतन और सुविधाएं संतोषजनक हैं। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हैं, लेकिन अब उन्होंने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आंदोलन का रास्ता चुना है।

कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जिला की स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने लगा है। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित सुविधा देने में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। धरने पर बैठे कर्मियों से बातचीत के दौरान यह भी सामने आया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।