दिनदहाड़े भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर गोलियों की बौछार, गैंगवार की आशंका से सहमा इलाका
Jun 13, 2025, 20:37 IST

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित भुरकुंडा रेलवे साइडिंग एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठा। गुरुवार को दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े साइडिंग परिसर में पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना भदानीनगर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
संचालक को निशाना बनाने की साजिश
पुलिस के अनुसार हमलावरों का निशाना साइडिंग के संचालक भोला यादव थे। हालाँकि, वे बाल-बाल बच निकले। हमलावरों ने साइडिंग कार्यालय के बाहर बैठे कर्मचारियों पर अचानक गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग के तुरंत बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस, घटनास्थल का किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही पतरातू के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और अंचल के कई थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर क्राइम सीन रीक्रिएट किया और वहां से बरामद खोखे जब्त किए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिसमें बाइक सवार दो हमलावर फायरिंग करते स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

संचालक की आपबीती
भोला यादव ने बताया कि “हम बाहर ऑफिस में बैठे थे, तभी अचानक दो लोग आए और बिना कुछ कहे गोली चलाने लगे। हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही वे भाग निकले। इस हमले के पीछे कौन है, यह हमें नहीं पता, लेकिन घटना के बाद कर्मचारी बुरी तरह डरे हुए हैं।”
गैंगवॉर की आशंका, इलाके में खौफ
पतरातू अंचल लंबे समय से अपराधियों और गैंगवार के लिए कुख्यात रहा है। पतरातू, भुरकुंडा और भदानीनगर थाना क्षेत्र में आपराधिक गिरोहों की सक्रियता पहले भी देखी जा चुकी है। इस घटना ने एक बार फिर इलाके में दहशत फैला दी है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह गोलीबारी ठीक उसी जगह हुई जहां से कुछ कदम की दूरी पर पुलिस थाना है, और दोनों के बीच सिर्फ एक फोरलेन सड़क है। यह पुलिस के लिए सीधी चुनौती मानी जा रही है।
पुलिस जुटी है जांच में
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है।