Movie prime

अमृत भारत योजना के तहत हटिया और पिस्का स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, विकास कार्य शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची के हटिया और पिस्का स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था। अब इस परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। इस योजना के तहत देशभर के 1309 स्टेशनों का चयन किया गया था, जिनमें रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशन शामिल हैं। हटिया स्टेशन को 355 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जबकि पिस्का स्टेशन को 27 करोड़ की लागत से आनंद विहार स्टेशन की तर्ज पर अपग्रेड किया जाएगा। जल्द ही यात्रियों को इन स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

हटिया स्टेशन पर शुरू हुआ मिट्टी परीक्षण
हटिया स्टेशन पर इस प्रोजेक्ट के तहत मिट्टी परीक्षण (Soil Testing) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षण से स्टेशन के निर्माण के लिए उचित नींव का चयन किया जाएगा। मिट्टी परीक्षण के जरिए मिट्टी के गुणों की जांच की जाती है, जैसे ताकत, घनत्व, और पानी की मात्रा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्माण के दौरान कोई समस्या न आए।

बताते चलें कि हटिया स्टेशन, भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्वी रेलवे जोन से जुड़ा हुआ है और देश के प्रमुख शहरों के साथ इसका कनेक्शन है। इसे स्मार्ट सिटी रांची के मुख्य जंक्शन के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे रांची के यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

News Hub