हजारीबाग : सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री हफीजुल हसन से की मुलाक़ात, सौंपा ज्ञापन
हजारीबाग सर्किट हाउस में आज नगर निगम के सफाई कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक निबंध एवं नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन से मिला और अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मियों ने प्रमुख रूप से दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले कर्मियों को स्थायी करने, सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वेतन आवंटन, सेवानिवृत्ति लाभ सरकारी कोष से देने, आंतरिक प्रोन्नति की व्यवस्था, आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन का सीधा भुगतान और जीवन बीमा व चिकित्सा लाभ की सुविधा उपलब्ध कराने जैसी मांगें रखीं।
सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह से भी संपर्क किया, जिन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मंत्री हफीजुल हसन के समक्ष सफाई कर्मियों की मांगों को मजबूती से रखा। मुन्ना सिंह ने कर्मियों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद से भी मुलाकात की। इस दौरान हजारीबाग की झील और तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात की गई, जिस पर आयुक्त ने अगले दो दिनों में सफाई कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि प्रतिनिधिमंडल में चुमु राम, सुधीर राम, दीपक कुमार, गौतम राम, रविकांत सिंह, बबलू सिंह सहित अन्य कई कर्मी शामिल थे।