हज़ारीबाग जांच टीम की टंडवा में बड़ी कार्रवाई, राज ट्रेडर्स पर वाणिज्य कर विभाग का शिकंजा

झारखंड सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने चतरा जिले के टंडवा में एक विशेष जांच अभियान चलाया। इस छापेमारी की अगुवाई हज़ारीबाग प्रमंडल के अन्वेषण ब्यूरो के सहायक आयुक्त बिनोद कुमार मिंज ने की। उनके साथ हज़ारीबाग अंचल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी। जांच के दौरान टीम ने टंडवा के एक प्रमुख थोक व्यापारी ‘राज ट्रेडर्स’ के गोदाम और कार्यालय में गहनता से जांच की। अधिकारियों ने प्रतिष्ठान की स्टॉक पंजी, बिक्री रजिस्टर और बिल बुक सहित तमाम दस्तावेजों को खंगाला।
कार्रवाई के दौरान टीम ने व्यापार से जुड़े कई अहम पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की। वाणिज्य कर विभाग को व्यापारी के लेन-देन में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिस पर विभाग ने तत्परता से कार्रवाई की। घंटों चली छानबीन में कई दस्तावेज जब्त किए गए जिन्हें टीम अपने साथ ले गई।

इस जांच अभियान की खबर फैलते ही टंडवा के व्यापारिक हलकों में हलचल मच गई। कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और स्थिति पर निगाह रखने लगे। असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार मिंज ने इसे एक नियमित जांच करार दिया। उन्होंने कहा कि जब तक पूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नतीजे पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी। सभी दस्तावेजों की गहन जांच जारी है।