हजारीबाग : दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, पैसे लूटकर फरार हुए बदमाश
Apr 15, 2025, 14:33 IST

हजारीबाग जिले के इचाक क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। सल्फरनी पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शंकर कुमार बैंक में रकम जमा करने जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया।
लुटेरों ने पहले उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर पैसों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।