Movie prime

हजारीबाग: पिकनिक जा रहे छात्रों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन घायल

हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। मटवारी से तमासिन जलप्रपात पिकनिक के लिए जा रहे छात्रों से भरी एक सवारी गाड़ी लखनु छलटा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल यह सवारी गाड़ी मटवारी स्थित कोचिंग संस्थान के 28 छात्रों को लेकर पिकनिक के लिए निकली थी। लखनु छलटा का तीखा और घुमावदार मोड़ ड्राइवर के लिए घातक साबित हुआ। वाहन की तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हो गया।

ड्राइवर सुनील कुमार ने बताया कि गाड़ी में अधिक छात्रों के बैठने के कारण वह वाहन ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाया। "मैंने छात्रों से एक-एक सीट पर 5-6 लोग बैठने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने। मजबूरी में गाड़ी चलानी पड़ी और मोड़ पर हादसा हो गया," सुनील ने कहा। वहीं, वाहन में सवार छात्र मंतोष कुमार, सत्यम कुमार और प्रीति कुमारी ने ड्राइवर पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया।

गंभीर रूप से घायल छात्र की स्थिति
हादसे के दौरान वाहन से कूदने की कोशिश कर रहे छात्र रवि रंजन ठाकुर का सिर पत्थर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य 11 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं।

सावधानी की कमी बनी हादसे की वजह
तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और तीखे मोड़ पर संतुलन न बन पाना इस हादसे की मुख्य वजहें मानी जा रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए वाहन में सवारियों की संख्या का ध्यान रखना और धीमी गति से गाड़ी चलाना अनिवार्य है।