Movie prime

हजारीबाग : बनकेशरी जंगल में दफन अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में दहशत, ह*त्या की आशंका

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकनगांगो पंचायत अंतर्गत बनकेशरी जंगल में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों को एक अज्ञात युवती का शव मिट्टी में दबा मिला। रोज़ की तरह कुछ ग्रामीण जब सुबह जंगल की ओर निकले, तो एक जगह से तेज दुर्गंध उठती महसूस हुई। पास जाकर देखने पर उन्हें मिट्टी पर नमक बिखरा नजर आया और कपड़े का एक टुकड़ा झांकता दिखा। शक होने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खुदाई करवाई। खुदाई में एक युवती का शव कपड़े में लिपटा हुआ बरामद हुआ, जिस पर नमक छिड़का गया था। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर पहचान छिपाने के इरादे से शव को जंगल में गाड़ा गया है। मृतका का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे उसकी शिनाख्त तत्काल संभव नहीं हो पाई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही आस-पास के इलाकों की गुमशुदगी रिपोर्टों को खंगालकर मृतका की पहचान की कोशिश की जा रही है।