Movie prime

Hazaribagh: 60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो धराये, कीमत जानकर आप हो जायेंगे हैरान

हजारीबाग पुलिस ने 5 लाख रुपये कीमत के 60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को धर दबोचने में सफलता पायी है। गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बड़ा बाजार स्थित देवी दयाल लेन का रहनेवाला तंजीम आलम (उम्र 29) पिता- स्व. मो मोईन और मकसूद खान (उम्र 27) पिता- महमूद खान शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकिल, 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि मोटरसाईकिल से चतरा से अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए हजारीबाग की ओर आ रहे हैं। सूचना पर डीएसपी मुख्यालय राजीव कुमार के आदेश पर कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित हाई स्कूल के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बाईक पर सवार दो व्यक्ति हजारीबाग की तरफ आते दिखे। दोनों पुलिस को देख कर भागने लगे। हालांकि छापेमारी टीम ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चतरा जिले के गिद्धौर से ब्राउन शुगर खरीद कर हजारीबाग में बेचते हैं। आरोपियों के खिलाफ कटकमसांडी थाना में आइपीसी और एनडीपीएस एक्ट के तहतमामला (399/23) दर्ज किया गया है।