Movie prime

साहेबगंज पेयजल आपूर्ति मामले में हाईकोर्ट ने सचिव को तलब किया

झारखंड हाईकोर्ट में आज गंगा नदी से पाइपलाइन बिछाकर साहेबगंज में पेयजल आपूर्ति के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुयी। इस दौरान कोर्ट ने मामले पर नाराज़गी जाहिर करते हुये पेयजल एवं स्वच्छता सचिव को हाजिर होने का आदेश दिया। वहीं सचिव के आज अदालत में उपस्थित ना होने के कारण अब इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी। अदालत ने सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव को सशरीर उपस्थित होने को कहा है। बताते चलें कि मामले में सरकार ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के लिए रेलवे के एनओसी की आवश्यकता है। वहीं अब तक एनओसी नहीं मिलने के कारण कोर्ट ने भारी नाराजगी जताई है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब सोमवार को होगी।