Movie prime

टंडवा : शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरांव सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता आज टंडवा के कामता गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरांव सिंह के 168वें शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। दोनों नेताओं ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की।

गणमान्य व्यक्तियों ने रखे विचार
इस श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे और शहीदों के बलिदान को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिमरिया किसुन दास, पूर्व विधायक बरही उमा शंकर अकेला, कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, जिला परिषद सदस्य सुभाष यादव, चंद्रदेव गोप, प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सभा के दौरान शहीदों के योगदान और बलिदान को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया।