Movie prime

आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर हुयी सुनवाई

जमीन घोटाला मामले में  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के सहयोगी आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर आज ईडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से जवाब दाखिल के लिए समय की मांग की। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 19 जून को होगी. 
  
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने विनोद सिंह को चार्जशीटेड आरोपी बनाया है। ईडी की दाखिल चार्जशीट पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने संज्ञान लेकर आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट से समन जारी होने बाद आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए 15 अप्रैल को विनोद सिंह ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। विनोद सिंह और हेमंत सोरेन के बीच हुए व्हाट्सएप चैट में ईडी को कई अहम जानकारी मिले हैं. इनमें अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग और बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन पर मैरिज हॉल बनाने के लिए डिजाइन की जानकारी मिली थी। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 11 लोगों को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।