पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, ये है वजह
Mar 7, 2025, 17:00 IST

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में फंसे झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अधिवक्ताओं द्वारा कॉलेजियम के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के कारण इस मामले की सुनवाई टाल दी गई। दोनों आरोपियों की जमानत याचिका आज सूचीबद्ध थी, लेकिन अदालत में कार्यवाही संभव नहीं हो पाई, जिससे उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।