Movie prime

एचईसी की स्थिति सुधारने पर चर्चा, भारी उद्योग मंत्री की दिल्ली में बैठक

 

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने एचईसी (हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) के मामले पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में एचईसी की वर्तमान स्थिति और इसे तत्काल संकट से उबारने पर गहन चर्चा की जाएगी। बैठक में एचईसी के प्रभारी सीएमडी, निदेशक और भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इससे पहले रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भारी उद्योग मंत्री से मुलाकात कर एचईसी के मामले में सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की थी। सोमवार को एचईसी कर्मचारियों का एक माह का वेतन बैंक में भेजा गया है। यह वेतन एचईसी मजदूर जनसंघर्ष समिति की पांच यूनियनों के साथ प्रबंधन की वार्ता के बाद भेजा गया। पहले प्रबंधन केवल 15 दिनों का वेतन देना चाह रहा था, लेकिन यूनियनों ने दो माह के वेतन भुगतान की मांग की थी।