रांची की सड़कों पर हेमा मालिनी और ईशा देओल के दीदार के लिये उमड़ी भीड़
Oct 17, 2024, 14:18 IST

रांची के मेन रोड पर स्थित एक शो रूम के उद्घाटन के मौके पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और भाजपा सांसद हेमामालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल के आने की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी। जैसे ही लोगों को उनके आने की जानकारी मिली, हजारों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था फैल गई और यातायात बाधित हो गया।
दिवाली के मौके पर इस शो रूम का उद्घाटन किया गया, बताया जा रहा है कि यह शोरूम एक भाजपा नेता का है। वहीं हेमामालिनी और ईशा देओल की उपस्थिति की खबर पहले ही अखबारों में छप चुकी थी, जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचने लगे थे। रांची में अपने चाहने वालों का भारी उत्साह देखकर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने भीड़ का अभिवादन किया और अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
