Movie prime

चुनाव प्रचार में जुटे हेमंत का भाजपा पर तीखा वार, कहा-बांग्लादेश से मिली हुई है भाजपा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी प्रचार के लिए दौरे तेज कर दिए हैं। डुमरी, सारण और मधुपुर में आयोजित नामांकन सभाओं में हिस्सा लेते हुए उन्होंने बीजेपी पर तीखे प्रहार किए। हेमंत सोरेन ने जनसभा में कहा कि केंद्र सरकार और घुसपैठियों के बीच साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से बीजेपी का संबंध है, क्योंकि केंद्र में उनकी ही सरकार है, सीमा पर उनके जवान हैं, फिर भी घुसपैठ के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर गरीब मजदूर और किसान हैं, तो दूसरी ओर बड़े व्यापारी और कॉरपोरेट्स सत्ता के लिए मैदान में हैं।

महिलाओं के लिए एक लाख की योजना का ऐलान
सीएम हेमंत ने कहा कि महंगाई की मार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए मंईयां सम्मान योजना लाई गई है, जिसमें दिसंबर से हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही, उन्होंने वादा किया कि अगली सरकार बनने पर महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। उन्होंने किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने दो लाख तक किसानों का कर्ज माफ किया है, बकाया बिजली बिल माफ किया है और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का भी प्रावधान किया है। लेकिन, सत्ता में आने के बाद से ही पूंजीपति और कॉरपोरेट घराने सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं।

केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर राज्य का 136 करोड़ रुपये बकाया रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब भी राज्य अपने अधिकारों की मांग करता है, तो उसे दबाने की कोशिश की जाती है। रेलवे में 10 रुपये का प्लेटफार्म टिकट अब 50 रुपये का कर दिया गया है, और वंदे भारत ट्रेन अमीरों के लिए चलाई जा रही है। वहीं, गरीबों की ट्रेनें अब तक बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उनकी सरकार के दो मंत्री, हाजी हुसैन अंसारी और जगन्नाथ महतो, महामारी के दौरान शहीद हो गए, और जनता को बीजेपी को इस चुनाव में जवाब देना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी जातपात की राजनीति कर समाज को बांटने का प्रयास करेगी, जिससे सावधान रहना आवश्यक है।

हेमंत की गिरफ्तारी पर कल्पना सोरेन का बयान
नामांकन सभा में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की योजनाओं से घबराकर बीजेपी ने उन्हें षड्यंत्र के तहत जेल भेजने की कोशिश की। लेकिन हेमंत सोरेन ने हार नहीं मानी और जेल से "गुरुजी" के रूप में वापस लौटे। कल्पना ने महेशपुर के सीलमपुर और लिट्टीपाड़ा के नवाडीह में आयोजित सभाओं में प्रत्याशी स्टीफन मरांडी और हेमलाल मुर्मू के समर्थन में यह बातें कहीं, और बीजेपी पर हेमंत के विकास कार्यों को रोकने की साजिश का आरोप लगाया।